नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सर्दी के मौसम में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) से उल्टी दिशा में एनएच-नौ पर आ रहे वाहनों को लेकर अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है। राजधानी की सीमा में गाजीपुर और अक्षरधाम मंदिर के पास डीएमई पर प्रवेश करने के लिए बने कटों पर रोज वाहन चालक ऐसा करते हैं। स्मॉग और कोहरा बढ़ने की स्थिति में इन दोनों स्थानों पर हादसा होने का खतरा है। एनएचएआई इस खतरे की आशंका जताते हुए ट्रैफिक पुलिस को कई पत्र भेज चुका है। गाजीपुर पर टोल प्लाजा से आगे डीएई पर चढ़ने के लिए कट है। लेकिन, नोएडा और गाजियाबाद से आ रहे वाहन चालक आनंद विहार जाने के लिए इससे उल्टी दिशा में एनएच-नौ पर उतरते हैं। इनकी वजह से टोल के पास अव्यवस्था फैलने से जाम लगता है। यही नहीं उल्टी दिशा में उतरने के लिए डीएमई पर वाहन को तिरछा करना पड...