पीटीआई, सितम्बर 23 -- दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से कथित तौर पर एक महिला के कूदने की खबर सामने आई है। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। महिला को आनन-फानन में लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल महिला की उम्र लगभग 25 साल है।तेज आवाज आई और प्लेटफॉर्म से कूद गई महिला पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 11.42 बजे सुप्रीम कोर्ट मेट्रो (एससीएम) पुलिस स्टेशन पर एक पीसीआर कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि एक महिला प्लेटफॉर्म से गिर गई है और उसे इलाज के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया जा रहा है। डीसीपी (मेट्रो यूनिट) कुशल पाल सिंह ने बताया, एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। आधार कार्ड केंद्र पर मौजूद चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक तेज आवाज सुनी और फिर देखा कि एक महिला प्लेटफॉर्म से कूद गई ह...