दिल्ली, जून 1 -- दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के सहयोग से सभी मेट्रो स्टेशनों पर कुछ वर्ग के यात्रियों के लिए सुरक्षा जांच(फ्रिस्किंग) में प्राथमिकता देने की शुरूआत की है। इस वर्ग में शामिल यात्रियों जैसे कि दिव्यांगजनों,गर्भवती महिलाओं,नवजात शिशु लिए महिलाओं,वरिष्ठ नागरिकों और घायल व्यक्तियों को मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश के दौरान सुरक्षा जांच में वरीयता मिलने से काफी सहूलियत होगी। इस पहल का उद्देश्य इन यात्रियों को सहज और सहूलियत-भरी यात्रा का अनुभव प्रदान करना है ताकि वे आराम से सुरक्षा जांच की प्रक्रिया से गुजर सकें। ऐसी प्राथमिकता (वरीयता) वाली तलाशी व्यवस्था लागू करके डीएमआरसी ने एक बार फिर से यह प्रयास किया है कि मेट्रो सिस्टम सभी के लिए अत्यधिक सुलभ,समावेशी और समानुभूतिपूर्ण सुविधा उपलब्ध...