नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- दिल्ली मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद ले रहा है। इसी कड़ी में मेट्रो फेज-4 के सभी स्टेशनों पर एआई से लैस बैग स्कैनर (एक्सरे बैग इंस्पेक्शन) मशीनें लगाने की तैयारी है। इन मशीनों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये बैग में रखी छोटी कील तक की तुरंत पहचान लेगी। साथ ही स्कैनर मशीनों की मॉनीटरिंग के लिए लगे मॉनिटर की भी लगातार निगरानी की जरूरत नहीं होगी। एआई न सिर्फ संदिग्ध वस्तु की पहचान करेगा, बल्कि वह हूबहू क्या है, इसकी जानकारी भी देगा। फेज चार में 110.617 किलोमीटर के छह मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण होना है। इस पर कुल 83 स्टेशन होंगे। इसके तहत प्रमुखता वाले तीन कॉरिडोर का निर्माण 73 प्रतिशत पूरा हो गया है। इसमें जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्...