नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने12 अक्टूबर दिन रविवार को होने वाली 'वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन' के प्रतिभागियों की सुविधा के लिए एक जरूरी ऐलान किया है। इस दिन दिल्ली मेट्रो नॉर्मल टाइम से करीब तीन घंटे पहले चलेगी। यानी सुबह 3:15 बजे से शुरू हो जाएगी। यह व्यवस्था सिर्फ चुनिंदा लाइनों पर ही लागू रहेगी, ताकि मैराथन में हिस्सा लेने वाले लोग समय पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंच सकें। इस रूट पर मेट्रो सेवाएं 3:15 बजे से शुरू होंगी रेड लाइन (लाइन-1): रिठाला से शाहिद स्थल न्यू बस अड्डा तक येलो लाइन (लाइन-2): समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक ब्लू लाइन (लाइन 3/4): द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली तक वायलेट लाइन (लाइन-6): कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) तकमेट्रो ट्रेन की टा...