नई दिल्ली, जनवरी 24 -- दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने नागरिक आवास योजना 2026 के तहत 1712 फ्लैटों के लिए शनिवार से पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। इस योजना की खास बात यह है कि सभी श्रेणियों के फ्लैटों पर 25 फीसदी की भारी छूट दी जा रही है और इनकी बुकिंग 28 जनवरी से शुरू होगी। नरेला और सिरसपुर में स्थित इन फ्लैटों के लिए डीडीए की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ ही प्रीमियम आवास योजना के तहत 582 फ्लैटों और गैरेज की ई-नीलामी होगी जिसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 फरवरी है और नीलामी प्रक्रिया 23 फरवरी से आयोजित की जाएगी।शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, 28 से बुकिंग दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने नागरिक आवास योजना 2026 के तहत 1712 फ्लैटों का पंजीकरण शनिवार से शुरू कर दिया है। इस योजना में सभी श्रेणी के फ्लैटों की खरीद पर 25 फीसदी तक की छूट दी जा...