नई दिल्ली, अगस्त 6 -- मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर में बारिश पर एक बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक जोरदार बारिश होने की संभावना नहीं है। इससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ सकता है। गौर करने वाली बात यह भी कि बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश दर्ज नहीं की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। साथ ही शाम या रात के समय हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है। एक दिन पहले मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बरिश का पूर्वानुमान जारी किया था। लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए हल्की बा...