नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- दिल्ली में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 5100 महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि इससे प्रदूषण नियंत्रण का दिल्ली सरकार का मिशन और आगे बढ़ेगा। सीएम ने बताया कि आगे और भी पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। गैस कनेक्शन सौंपने के लिए त्यागराज स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सांसद बांसुरी स्वराज और दिल्ली के खाद्य-आपूर्ति मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा भी मौजूद थे। कार्यक्रम में सीएम रेखा ने कहा कि 'यह योजना स्वास्थ्य की सुरक्षा है, सम्मान की वापसी है और हर उस गृहिणी के सशक्त होने का वादा है जिसकी मेहनत से घर चलता है।'2.5 लाख से ज्यादा परिवार को फायदा दिल्ली में अबतक लगभग 2.5 लाख से ज्यादा परिवार इस योजना का फायदा ले चुके हैं। सरकार का संकल्प है कि दिल्...