नई दिल्ली, जून 3 -- दिल्ली में 4 साल की बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद 4 साल से फरार चल रहे दोषी को गिरफ्तार किया गया है। शंभू यादव (38) को साल 2016 में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) एक्ट के तहत एक मामले में दोषी ठहराया गया था। उसे 2018 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। लेकिन वह पैरोल लेकर फरार हो गया था। शंभू यादव कोरोना महामारी के कारण 8 हफ्ते की आपातकालीन पैरोल मिलने के बाद अप्रैल 2020 में फरार हो गया था।पुलिस ने बताया कि 48 घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद शंभू यादव का पता लगाया गया। उसे बिहार के गया जिले से पकड़ा गया। पुलिस उपायुक्त (अपराध) हर्ष इंदौरा ने कहा कि जेल अधिकारियों ने शंभू यादव की गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना देने वाले को 5,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। शंभू यादव 2020 स...