नई दिल्ली, जून 23 -- Delhi Weather Rain Alert: दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों के लिए यह हफ्ता झमाझम बारिश वाला रहेगा। मौसम विभाग ने इस हफ्ते तीन दिन ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से इन तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि पूरे हफ्ते बारिश देखी जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि 25 जून से उत्तर-पश्चिम भारत के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का दौर देखा जाएगा। मौसम विभाग ने 23, 24 और 25 जून को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न शहरों में बादल छाए रहने की बात कही है। IMD ने दिल्ली एनसीआर में इन तीनों ही तारीखों पर तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं। झमाझम बारिश से दिल्ली एनसीआर के इलाकों में तापमान गिरेगा, जिससे लोगों को उमस...