नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- इस दिवाली पर दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों के गंभीर पलूशन की चपेट में आने की आशंकाएं नजर आ रही हैं। सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में शर्तों के साथ ग्रीन पटाखे चलाने मंजूरी दिए जाने के बाद विशेषज्ञ एकबार फिर पलूशन के बढ़ने की आशंकाएं जता रहे हैं। साथ ही मौसम विभाग की ओर से भी पलूशन बढ़ने की आशंकाएं जताई गई हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। हवा का रुख उत्तर-पश्चिम रहने का अनुमान है। साथ ही इसकी स्पीड 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। शाम और रात के दौरान हवा उत्तर दिशा से चलने लगेगी। इसकी स्पीड 12 किलोमीटर प्रति घंटे से कम हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसा...