नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने विशेष अभियान 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत 24000 से अधिक वाहनों का चालान किया और 144 वाहनों को जब्त किया। अभियान का उद्देश्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकना और अनुशासित ड्राइविंग को बढ़ावा देना था। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने यह अभियान इस महीने की शुरुआत में पूरे शहर में चलाया। दो सप्ताह तक चलने वाला यह अभियान दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट द्वारा 1 दिसंबर से स्थानीय पुलिस थानों और पीसीआर इकाइयों के समन्वय से चलाया गया। इस अभियान के तहत व्यस्त चौराहों, बाजारों और दुर्घटना संभावित सड़कों सहित चुनिंदा स्थानों पर ट्रैफिक और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चिन्हित क्षेत्रों के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर टीमें प्रतिदिन लगभ...