नई दिल्ली, जनवरी 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में सोमवार सुबह धुंध छाई रही, जबकि औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 417 दर्ज किया गया। हालांकि, शाम को यह घटकर 410 दर्ज किया गया, लेकिन हवा की स्थिति गंभीर श्रेणी में बनी रही। राजधानी में 23 केंद्रों पर शाम चार बजे सूचकांक 400 से ऊपर बना रहा। हालांकि, इसमें से लगभग एक दर्जन स्थानों पर यह 450 से अधिक यानी अति गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। वायु गुणवत्ता पूर्व-चेतावनी प्रणाली (एक्यूईडब्ल्यूएस) के अनुसार, अगले दो दिनों तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' से 'बहुत खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है। अगले छह दिन के लिए भी वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रहने का पूर्वानुमान है। दिल्ली के लोगों को यूं तो पिछले साल 14 अक्तूबर के बाद से ही प्रदूषित हवा में सांस लेना पड़ रहा है। ह...