नई दिल्ली, अगस्त 24 -- दिल्ली में 22 साल की एक महिला की लाश बरामद हुई है। वह तीन दिन से लापता थी। वह घर से फोन पर किसी से बात करते हुए निकली थी। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर मामले की तह में जाने की कोशिश में जुटी है। शुरुआती जांच से पता चला है कि वह पहले घरेलू सहायिका का काम करती थी। दिल्ली के डाबरी इलाके में 21 अगस्त से लापता 22 साल की एक महिला का सड़ा-गला शव मिला है। एक अधिकारी ने रविवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि महिला की पहचान 40 फुटा रोड निवासी रूपा के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि वह 21 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे किसी से फोन पर बात करते हुए घर से निकली थी। शनिवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को इलाके में एक सड़ा-गला शव मिलने की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच से पत...