नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- दिल्ली के साथ ही एनसीआर के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। सर्द हवाएं चल रही हैं। साथ ही हवाओं के रुख में तेजी भी देखने को मिल सकती है। इससे लोगों को पलूशन से राहत मिलने के आसार बन रहे हैं। हालांकि बाद में एकबार फिर मौसम में बदलाव दिखेगा। दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग अलग हिस्सों में दो दिन हल्के बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है। साथ ही दो से तीन दिन सुबह के वक्त हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है।20 की स्पीड से चलेगी हवाएं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। हवा की स्पीड 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है। सुबह के वक्त हल्की धुंध नजर आ सकती है। कोहरे का अनुमान नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से कल भी स्थितियां कमोबेश ऐसी ही रह...