नई दिल्ली, जून 8 -- दिल्ली के साथ ही एनसीआर में एकबार फिर से मौसम की बेरुखी नजर आने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में बारिश होने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में इस हफ्ते धूल भरी हवाएं चलने और आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो एनसीआर के शहरों में भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...