नई दिल्ली, जुलाई 6 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ की कमी दूर होगी। दिल्ली सरकार ने नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ के 1429 पदों पर स्थायी नियुक्ति की है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्थायी नौकरी पाने वाले इन 1388 नर्सिंग स्टाफ और 41 पैरामेडिकल स्टाफ को नियुक्ति पत्र सौंपे। इन कर्मचारियों को दिल्ली सरकार के अस्पतालों में तैनात किया जाएगा। करीब एक दशक बाद दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की स्थायी नियुक्ति की गई है। इससे पहले इन पदों पर अनुबंध के आधार पर कर्मचारी तैनात किए गए थे। दिल्ली सरकार ने अब अनुबंध पर नियुक्ति की बजाय स्थायी नियुक्ति प्रदान की है। कार्यक्...