नई दिल्ली, अगस्त 11 -- दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है। 13 अगस्त को लाल किले पर फुल-ड्रेस रिहर्सल और 15 अगस्त को मुख्य समारोह आयोजित होगा। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पुलिस ने समारोह स्थल पर कुछ चीजों के लाने पर बैन लगा दिया है। दिल्ली पुलिस ने 13 अगस्त को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल-ड्रेस रिहर्सल से पहले सोमवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया। इसमें यात्रियों से कुछ सड़कों पर जाने से बचने का आग्रह किया गया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि रिहर्सल के दिन 13 अगस्त को सुबह 4 बजे से 10 बजे तक लाल किले के आसपास ट्रैफिक बंद रहेगा। इसमें कहा गया है कि नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड और निषाद राज मार्ग ...