नई दिल्ली, जुलाई 17 -- अगर सबकुछ ठीक रहा तो दिल्लीवासियों को जल्द ही नेताजी सुभाष प्लेस (NSP) से रोहिणी हेलीपोर्ट तक गुजरते हुए पूरे रास्ते में एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं मिलेगा, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली की यातायात पुलिस इस मार्ग को सिग्नल-मुक्त बनाने के लिए एक पायलट परियोजना पर काम कर रही है। इसके तहत यू-टर्न लूप बनाए जाएंगे और चौराहों को फिर से डिजाइन किया जाएगा ताकि भीड़भाड़ कम हो और वाहनों की आवाजाही बेहतर हो। अधिकारियों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 12 किलोमीटर का यह कॉरिडोर, जो रिंग रोड पर NSP से शुरू होकर मधुबन चौक पर भगवान महावीर मार्ग से जुड़कर हेलीपोर्ट तक जाता है, तीन चरणों में संशोधित किया जा रहा है। उत्तरी क्षेत्र की डीसीपी (यातायात) संध्या स्वामी ने बताया कि अगर यह परियोजना सफल रही, तो हम इ...