नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक 11 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोपी पीड़िता के पड़ोस में रहता है। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने नाबालिग की काउंसलिंग कराई और उसके बयान पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता अपने परिवार के साथ पटपड़गंज गांव में रहती है। उसके परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं। मंगलवार को नाबालिग अपने घर के पास खेल रही थी। इस बीच आरोपी वहां पहुंचा। उसने नाबालिग को बातों में लगा दिया। बाद में किसी बहाने से वह उसे लेकर अपने कमरे पर आ गया। आरोपी ने वहां जबरन वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर आरोपी ने उसकी पिटाई भी कर दी। वारदात के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता बदहवास अपने घर पहुंची तो मां ने उससे पूछताछ की। बाद में...