नई दिल्ली, जून 20 -- दिल्ली पुलिस ने हाल ही में अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन कवच 8.0 चलाया और सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नशीली ड्रग्स, हथियार, शराब और अन्य प्रतिबंधित पदार्थ और सामान बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने 450 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में यह अभियान 18 जून और 19 जून के बीच 1040 जगहों पर चलाया गया, इस दौरान स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ दिल्ली पुलिस की 350 टीमों ने 15 जिलों में हिस्सा लिया। कार्रवाई की जानकारी देते हुए शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि इस अभियान के दौरान नशीली दवाओं के गोरखधंधे से जुड़े 139 अपराधियों को धर दबोचा गया और उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत 133 मामले दर्ज किए गए।24 घंटे चले अभियान में बदमाशों की आई शामत अभियान के बारे में बताते हुए क्राइम ब्र...