नई दिल्ली, जुलाई 3 -- दिल्ली में नाबालिग बदमाशों ने आतंक मचा रखा है। इन बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर एक आदमी को चाकू घोंपकर मार डाला। पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में हत्या और एक डकैती की घटना के सिलसिले में चार नाबालिग बदमाशों को पकड़ा है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 26 जून को एक पीसीआर कॉल आई थी। इसमें बताया गया था कि बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सी-ब्लॉक में डीएसआईआईडीसी पार्क में एक अज्ञात व्यक्ति घायल और बेहोश पड़ा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30-35 साल के उम्र के पीड़ित को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। मृतक की पहचान उसके ...