नई दिल्ली, अगस्त 24 -- दिल्ली पुलिस ने दो ड्रग सप्लायरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त किया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि टीम ने पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक अभियान में 1049 ग्राम हेरोइन, एक स्कूटर, नकदी और मोबाइल फोन जब्त किए। क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने बताया कि इस गिरोह का नेतृत्व नंद नगरी निवासी 54 साल की सीमा कर रही थी। वह कई आपराधिक मामलों में आरोपी है। इसके अलावा शाहदरा निवासी उसकी 43 साल की ननद समिता भी इस गिरोह का हिस्सा थी। अधिकारी ने आगे बताया कि दोनों महिलाओं को 22 अगस्त को जीटीबी अस्पताल के पास छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था। दोनों डी-ब्लॉक झुग्गी नंद नगरी में हेरोइन की खेप पहुंचाने की कोशिश कर रही थीं। उन्होंने बताया कि उनके पास से 1049 ग्राम प्र...