नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- छठ महापर्व के दौरान सोमवार को भी दिल्लीवासियों साफ और स्वच्छ हवा नसीब नहीं हो सकी, इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह और दोपहर के समय शहर में धुंध की चादर छाई रही, जिससे दृश्यता बेहद कम रही। इस बारे में जानकारी देते हुए CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) ने बताया कि सोमवार शाम 4 बजे तक बीते 24 घंटे का दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 301 रहा। हालांकि मौसम विभाग ने मंगलवार को शहर में हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान लगाया है, जिससे कि प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर की सुबह तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उससे सटे भारत के उत्तरी मैदानी इलाकों को प्रभावित कर सकता है। इसके असर से 27 अक...