नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- दिल्ली पुलिस ने डिजिटल गिरफ्तारी कर लोगों को ठगने वाले एक साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गिरोह के कथित सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने एक महिला से 20 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने बताया कि दिल्ली, हापुड़ और ग्रेटर नोएडा में छापेमारी के बाद आरोपी गिरोह के सरगना मोहित जैन उर्फ ​​रिंकू, उसके साथियों लोकेश गुप्ता, मनोज कुमार चौधरी, केशव कुमार और सैफ अली को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 14 मोबाइल फोन, 40 चेक बुक, 33 सिम कार्ड, 15 कंपनी स्टाम्प, 22 स्टाम्प पेपर, 19 डेबिट कार्ड, 14 पैन कार्ड, 7 डिजिटल हस्ताक्षर, एक इंटरनेट बैंकिंग कुंजी, एक डेबिट/क्रेडिट कार्ड स्वैपिंग मशीन, एक बैंक स्कैनर सहित बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। इसके अलावा ए...