नई दिल्ली, जनवरी 6 -- Delhi Weather: दिल्ली में ठंड के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। मंगलवार को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में मौसम साफ रहा और दोपहर के वक्त गुनगुनी धूप निकली। लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली वालों को मिली यह राहत ज्यादा कायम नहीं रहने वाली है। दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में कल यानी बुधवार को मध्यम से घना कोहरा देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।देखी जा सकती है कोल्ड डे जैसी स्थितियां मौसम विभाग ने मंगलवार को कुछ जगहों पर कोल्ड डे जैसी स्थितियां देखे जाने की संभावना जताई है। रात को धुंध नजर आ सकती है। मौसम विभाग की मानें दिल्ली में 11 जनवरी तक दिन में सर्द हवाएं चल सकती हैं। मंगलवार को दिन में सर्द हवा की स्पीड 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है। मौ...