शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- रोजा थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर वरमौला निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में दिल्ली में मौत हो गई। पति शव को लेकर गांव पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने मौत पर सवाल उठाते हुए पुलिस से पोस्टमार्टम कराने की मांग की। सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गोरिया गांव निवासी राजेंद्र ने रोजा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी द्रोपदी की शादी करीब डेढ़ साल पहले अर्जुनपुर वरमौला निवासी राजबीर के साथ की थी। शादी के बाद द्रोपदी और उसका पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे। राजेंद्र के अनुसार 13 जनवरी की रात करीब तीन बजे राजबीर ने फोन कर द्रोपदी की मौत की सूचना दी। बताया गया कि किसी कारणवश उसकी मौत हो गई है और शव लेकर गांव आ रहे हैं। इसके बाद जब शव गांव पहुंचा तो मायके पक्ष के लोगों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए नारा...