नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- हवा की गुणवत्ता में हल्के सुधार के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप तीन की पाबंदियां वापस ले ली है। इसके साथ ही दिल्ली में आधे कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा और वाहनों पर लगी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं। यही नहीं स्कूलों में चल रहा हाइब्रिड मोड भी अब बंद कर दिया गया है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही ग्रैप समिति ने 11 नवंबर को ग्रैप तीन की पाबंदियां लागू कर दी थीं। इनमें मुख्यतौर पर बीएस एक से तीन चार पहिया वाहनों को दिल्ली और दिल्ली से सटे हुए गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रतिबंधित किया गया था। इसके साथ ही 21 नवंबर को ग्रैप के प्रावधानों में संशोधन करते हुए ग्रैप तीन की पाबंदियों के समय ही 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने का प्रावधान किया गया था। दिल्ली सर...