नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- नई दिल्ली, ‌व.सं.। डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में वंदे मातृशक्ति महोत्सव का मंगलवार को आयोजन किया जाएगा। श्री गणेश सेवा मंडल दिल्ली और रूपामाता फाउंडेशन धाराशिव के द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर करेंगी। आयोजन के संयोजक मंडल के संस्थापक अध्यक्ष महेन्द्र लड्डा, फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष व्यंकट विश्वनाथ गुंड पाटिल ने बताया कि यह केवल एक सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम न होकर भारतीय समाज व्यवस्था में मातृत्व के स्थान, महत्त्व और गौरव की पुनर्स्थापना करने वाला एक राष्ट्रीय अभियान है। यह मातृभूमि प्रेम, संस्कार और मातृत्व की गौरवशाली परंपरा का उत्सव मनाने वाला एक कार्यक्रम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...