नई दिल्ली, जून 30 -- दिल्ली में रोडरेज का मामला सामने आया है। स्कूटी सट जाने के बाद दो पक्षों में हुई बहस के दौरान एक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नजदीक अंबेडकर पार्क के पास हुई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी में रोडरेज की घटना के बाद 19 साल के एक लड़के की हत्या करने के आरोप में एक किशोर और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रानी गार्डन निवासी यश शर्मा के रूप में हुई है। 27 जून की रात को स्कूटी से हुई मामूली दुर्घटना को लेकर आरोपियों के साथ हुई कहासुनी के बाद उस पर हमला किया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसकी पीठ के निचले हिस्से पर चाकू से गहरा वार किया गया। अस्पताल ले जाने ...