नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पर शेड नंबर 2 के पीछे रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि 16 नवंबर को एएसआई धर्मेंद्र थाना सब्जी मंडी से सूचना मिली कि लगभग 40 से 42 साल की एक महिला की लाश पटरियों के पास पड़ी है। लाश पर चोट के निशान हैं और कपड़े फटे हुए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सब्जी मंडी रेलवे पुलिस में तैनात एएसआई ने रेलवे स्टेशन के पीछे झाड़ियों में महिला का शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी। महिला के चेहरे और सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। पूरे शरीर पर चोट लगी थी और कपड़े फटे थे। महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटना स्थल पर महिला की लाश को अर्धनग्न अवस्था में पाया। मह...