रजनीश कुमार पाण्डेय, अक्टूबर 23 -- उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में रील बनाने के दौरान हुए विवाद में एक युवक को पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। परिजनों का दावा है कि उसे मंगलवार रात उसके कुछ दोस्तों ने कॉल करके बुलाया था। इस दौरान उसके दोस्तों का किसी से झगड़ा हो गया था। पुलिस ने मृतक की पहचान सुंदरनगरी निवासी 22 वर्षीय सलमान के रूप में की है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस पुलिस ने सलमान के दोस्त 26 वर्षीय सोहेल के बयान पर मामला दर्ज कर जांच करते हुए झगड़े में शामिल दूसरे पक्ष के आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात नंदनगरी थाने में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक शख्स के घायल होने की सूचना मिली।अच...