लखीमपुरखीरी, जून 8 -- जिले की बेटियों ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में खीरी की दो छात्राओं को जल सरंक्षण से जुड़े राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया। यह आयोजन गुरुजल, अर्बन अड्डा और राहगीरी फाउंडेशन के तत्वावधान में 3 जून से 5 जून तक हुआ, जिसमें देशभर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में नेशनल वाटर ऑडिट सर्वे प्रतियोगिता का आयोजन अभिप्सा फाउंडेशन गुरुजल द्वारा कराया गया था। जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। देशभर से चयनित 5 सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टों में खीरी जिले की अबुल कलाम आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्राएं अराइश खान और लाएबा अंसारी का नाम भी शामिल ...