बदायूं, जनवरी 25 -- बदायूं, संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी के लिये नई दिल्ली में राजपथ पर आयोजित होने वाली परेड की साक्षी बदायूं की डॉ. कृष्णा कुमारी बनेंगी। डॉ. कृष्णा होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं। वह विशेष अतिथि के रूप में 26 एवं 27 को दिल्ली रहेंगी। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस परेड 2026, नई दिल्ली के आयोजन के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नई दिल्ली के निर्देशों के क्रम में गोरखपुर, हापुड़, बुलंदशहर, उन्नाव, बरेली, अयोध्या, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, हाथरस, मथुरा, प्रयागराज, कानपुर देहात, प्रतापगढ़, ललितपुर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, महोबा, गोंडा एवं गाजीपुर सहित कुल 22 जनपदों से प्रतिनिधियों का चयन किया गया है। इनमें बदायूं से डॉ. कृष्णा...