नई दिल्ली, अगस्त 9 -- देश की राजधानी दिल्ली में रविवार (10 अगस्त) को दो-दो यात्राएं निकलने की वजह से शहर के कुछ हिस्सों में यातायात पर असर पड़ने की आशंका है, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दो ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है और दिल्लीवासियों को इन यात्राओं से प्रभावित रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है। इस दौरान रविवार सुबह 6 से 9 बजे तक तिरंगा दौड़ का आयोजन किया जाएगा, वहीं सुबह 7 से शहर में 'फिट इंडिया साइकिल रैली' भी निकलेगी। इनमें से 'तिरंगा दौड़' त्यागराज स्टेडियम से शुरू होगी, जबकि । ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपने निकलने की योजना पहले से बना लें और देरी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।तिरंगा दौड़ की वजह से यह सड़के...