नई दिल्ली, अगस्त 22 -- दिल्ली की नजफगढ़ ड्रेन, जिसे साहिबी नदी के नाम से भी जाना जाता है, अब सिर्फ नाला नहीं, बल्कि शहरवासियों के लिए एक शानदार रंग-बिरंगा रिक्रिएशनल हब बनने जा रहा है। सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग (I&FC) ने द्वारका के पास विपिन गार्डन सेक्शन में 9.5 करोड़ रुपये की लागत से नजफगढ़ रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट का मकसद इस इलाके को हरा-भरा, मनोरंजक और सामुदायिक केंद्र के रूप में बदलना है।21 एकड़ में बनेगा अटल पार्क विभाग ने विपिन गार्डन के पास 50 एकड़ जमीन में से 21 एकड़ को अटल पार्क के लिए चुना है। यह पार्क न सिर्फ आंखों को सुकून देगा, बल्कि बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए भी मनोरंजन का खजाना होगा। बाकी बची जमीन पर भी बच्चों के लिए खेल के मैदान और अन्य गतिविधियों की योजना है। अधिकारियों का कहना है कि 6 म...