नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) अब सिर्फ घर बनाने तक सीमित नहीं है। डीडीए ने नेरला के सेक्टर G7 और G8 में 61 एकड़ की विशाल जमीन पर एक विश्वस्तरीय एजुकेशन सिटी तैयार करने का प्लान बनाया है। यह जगह स्कूलों, कॉलेजों, टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स, रिसर्च सेंटर्स, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स और फिनिशिंग स्कूलों से सजी होगी। एक डीडीए अधिकारी ने बताया कि यहां डिजिटल लर्निंग जोन, लाइब्रेरीज और इनोवेशन हब्स भी होंगे, जो छात्रों को भविष्य की तकनीक से जोड़ेंगे।55 साल की लीज पर नीलामी टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डीडीए ने बड़े और प्रतिष्ठित संस्थानों से आवेदन मांगे हैं, जिनके पास बड़े शिक्षा परिसर चलाने का कम से कम 10 साल का अनुभव हो। जमीन 55 साल की लीज पर नीलामी से दी जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 19 नवंबर है। इच्छुक संस्थान EoI (एक्...