नई दिल्ली, जुलाई 29 -- दिल्ली वासियों को एक खुशखबरी देते हुए रेल प्रशासन ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत लाजपत नगर और साकेत जी ब्लॉक के बीच एक महत्वपूर्ण कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, करीब 7 किलोमीटर लंबे इस रूट के अगले 36 महीनों यानी तीन साल के अंदर पूरा हो जाने की उम्मीद है। मंगलवार को इस बात की जानकारी रेल मंत्रालय की निर्माण शाखा ने बताया कि इस रूट पर कुल सात स्टेशन होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 447.42 करोड़ रुपए है।इस रूट पर होंगे ये सात स्टेशन इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 7.298 किलोमीटर लंबे इस रूट पर एलिवेटेड वायडक्ट का डिजाइन और निर्माण के साथ ही सात एलिवेटेड स्टेशन प्लेटफॉर्म भी बनेंगे। उन्होने बताया कि मेट्रो का यह रूट साकेत जी ब्लॉक पुष्प विहार, ...