दिल्ली, मई 27 -- दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में एक विशेष अभियान के दौरान दो अलग-अलग कार्रवाई में अवैध रूप से रह रहे 92 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही 26 दिसंबर 2024 से अब तक जिले में हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी नागरिकों की कुल संख्या 142 हो गई है। पुलिस के अनुसार,अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान करने और उन्हें हिरासत में लेने के लिए हाल ही में दक्षिण-पश्चिमी जिले के अधिकार क्षेत्र वाले क्षेत्रों में 10 दिनों का एक विशेष अभियान चलाया गया था। खुफिया जानकारी और स्थानीय मुखबिरों की मदद से,टीमों ने कई संवेदनशील इलाकों में घर-घर जाकर वेरिफिकेशन किया था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिमी) सुरेंद्र चौधरी ने एक बयान में बताया,"इस अभियान के दौरान,सरोजिनी नगर,किशनगढ़,सफदरजंग एन्क्लेव,वसंत कुंज (उत्तर और ...