नई दिल्ली, जुलाई 23 -- दिल्ली पुलिस ने महिलाओं को सम्मोहित करके उनके साथ ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है और दो महिलाओं समेत गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि रणहोला में महिलाओं पर कथित रूप से 'सम्मोहन' का इस्तेमाल करके और उनसे उनके कीमती सामान छीनने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान लक्ष्मण (50), उसकी पत्नी और उसकी बहू के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी स्थानीय बाजारों में सोने के गहने पहनने वाली महिलाओं को निशाना बनाते थे। आरोपियों के वारदात करने का तरीका बताते हुए पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने कहा कि, 'वारदात करने के लिए इस गिरोह की एक महिला सदस्य मार्केट में घूमने...