नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- अगर आप दिल्ली में गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके बजट पर सीधा असर डाल सकती है। जी हां, क्योंकि दिल्ली सरकार पेट्रोल, डीजल और CNG से चलने वाली गाड़ियों को महंगा करने की तैयारी में है। वजह इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) को बढ़ावा देना और प्रदूषण पर लगाम लगाना है। पेट्रोल और CNG गाड़ियों पर भी ग्रीन सेस लग सकता है। अभी तक दिल्ली में ग्रीन सेस सिर्फ डीजल गाड़ियों पर लगता है, लेकिन सरकार के नए ड्रॉफ्ट में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी में इसे आगे बढ़ाने का प्रस्ताव है। इसके तहत नई पेट्रोल और CNG गाड़ियों पर 1 से 2 फीसदी तक ग्रीन सेस लगाया जा सकता है। वहीं, डीज़ल गाड़ियों पर लगने वाला सेस 1 फीसदी से बढ़ाकर 2 फीसदी किया जा सकता है। अगर यह प्रस्ताव लागू होता है, तो पेट्रोल और CNG कार-बाइक की ऑन-रोड कीमत सीधे बढ़ जाएगी। यह ...