दिल्ली, जुलाई 26 -- दिल्ली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के उत्तरी दिल्ली के नांगल ठाकरान इलाके में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या करते समय चाकू शरीर के कई अंगों पर मारा गया है। मृतक की पहचान मोहल्ले के रहने वाले मोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोस्तों, रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। इस मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को उन्हें एक पीसीआर कॉल आई थी। इसमें बताया गया कि दिल्ली के नांगला ठाकरान इलाके में एक शख्स की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने बताया...