नई दिल्ली, अगस्त 25 -- दिल्ली में वकीलों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहेगी। दिल्ली के सभी जिला न्यायालय बार संघों की कोऑर्डिनेशन कमेटी के अतिरिक्त महासचिव तरुण राणा की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, उपराज्यपाल की ओर से 13 अगस्त को जारी आदेश के विरोध में वकील लगातार चौथे दिन मंगलवार को भी कामकाज नहीं करेंगे। एलजी के आदेश में पुलिस अधिकारियों को थानों से ही अदालतों में सबूत पेश करने की अनुमति दी गई है।26 अगस्त को भी रहेगी हड़ताल दिल्ली के सभी जिला न्यायालय बार संघों की कोऑर्डिनेशन कमेटी के अतिरिक्त महासचिव तरुण राणा ने कहा कि 25 अगस्त को समिति की एक बैठक हुई थी। दिल्ली की मुख्यमंत्री के साथ भी एक बैठक हुई थी लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। इसलिए, आम सहमति से निर्णय लिया गया है कि 26 अगस्त को भी दिल्ली की सभी जिला अदालतो...