नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- दिल्ली में आग लगने की एक भीषण घटना सामने आई है। बैटरी मरम्मत करने की एक दुकान में आग लगने से दो सगे भाइयों में से एक की मौत गई। आग से दुकान के अलावा एक स्कूटी और एक बाइक भी जलकर खाक हो गईं। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद स्थित नेहरू विहार इलाके में शुक्रवार सुबह आग लगने की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। हादसे की चपेट में दुकान में काम कर रहे दो भाई आ गए जिससे एक की मौत हो गई। दूसरे को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मृतक की पहचान 20 साल के जुनैद और घायल की 23 साल के समीर के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि लैपटॉप बैटरियों से निकली चिंगारी या शॉर्ट सर्किट के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया होगा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की...