नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- उत्तर रेलवे ने त्योहारों के दौरान ट्रेनों के अस्थायी रूप से बदले गए प्लेटफॉर्म को फिर से बहाल कर दिया है। उत्तर रेलवे के अनुसार 31 अक्तूबर से ट्रेनों के मूल प्लेटफॉर्म से चलाने का निर्णय लिया गया है। त्योहारों की भीड़-भाड़ के कारण यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उनके आने-जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जिन ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में 30 अक्तूबर तक बदलाव किए गए थे। वह ट्रेनें 31 अक्तूबर से अपने मूल प्लेटफॉर्म से चलेंगी।31 अक्तूबर से अपने मूल प्लेटफॉर्म से चलेंगी ये ट्रेनें ट्रेन संख्या, स्टेशन-आगमन-प्रस्थान-वर्तमान प्लेटफार्म-परिवर्तित प्लेटफार्म 12562 नई दिल्ली-जयनगर --21:15 01 13 12561 जयनगर - नई दिल्ली 15:45 - 07 12 12260 बीकानेर जं. - सियालदह 19:30-19:45, 09 13 64110 नई दिल्ली - अलीगढ़ जं. -- 18:05 10 13 6...