नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- राजधानी दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर रफ्तार और रोमांच के नाम पर कानून को ठेंगा दिखाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ लड़के तेज रफ्तार कारों में खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कारों में सवार लड़के न केवल रेस लगाते दिखते हैं, बल्कि चलती गाड़ियों की सनरूफ से बाहर खड़े होकर चीखते-चिल्लाते भी नजर आते हैं। लहराती हुई गुजरतीं तेज रफ्तार वाली गाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कारें ITO से नोएडा की ओर जा रही हैं और इस दौरान वे ट्रैफिक के बीच लहराती हुई दौड़ती हैं। कई बार अचानक लेन बदलना, तेज कट मारना और दूसरी गाड़ियों से चिपकाकर ओवरटेक करने जैसी हरकतें साफ दिखाई देती हैं। यह लापरवाही न सिर्फ स्टंट करने वालों की, बल्कि सड़क पर चल रह...