नई दिल्ली, जुलाई 3 -- देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई सालों से अटके पड़े बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के पूरा होने में आ रही एक बड़ी मुश्किल दूर हो गई है। दरअसल रेखा गुप्ता सरकार के लोक विभाग (PWD) को केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (CEC) से इस फ्लाईओवर के रास्ते में रोड़ा बन रहे 200 से ज्यादा पेड़ों को काटने की सैद्धांतिक अनुमति मिल गई है। जिसके बाद अधिकारियों का कहना है कि अब इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। मामले की जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, 'पेड़ों की कटाई के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। मयूर विहार की तरफ करीब 274 पेड़ हैं, जिसके कारण यह परियोजना कई सालों से अटकी हुई है। जैसे ही हमें अंतिम मंजूरी मिल जाएगी, जमीन पर काम शुरू हो जाएगा।' सीईसी भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्व...