नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- राजधानी दिल्ली में अब कंपकंपी वाली ठंड शुरू हो गई है। उत्तर पश्चिमी दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते दिल्ली में रात के तापमान में तीन डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।दो दिन छाया रहेगा घना कोहरा हालांकि, दिन भर खिली हुई तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। दिल्ली की मानक वेधशाला गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री कम है।आज छाये रहेंगे बादल मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। दिन में हल्के बादल छाए रह सकते हैं।दिल्ली की हवा में ...