नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- दिल्ली के नजफगढ़ नाले में जमा करीब 91 लाख क्यूबिक मीटर से ज्यादा गाद को हटाने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा, इस काम की मंजूरी गुरुवार को हुई सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक में दी गई। इसके अलावा इस बैठक में यहां 453.95 करोड़ रुपए की लागत से नाले के किनारे दो-लेन सर्विस रोड का निर्माण करने को भी मंजूरी दी गई। इस दौरान यहां नजफगढ़ नाले के दोनों किनारों पर छावला ब्रिज, बसैदारापुर और झटीकरा के बीच दो-लेन रिजिड पेमेंट सर्विस रोड को चौड़ा करने और बनाने को मंजूरी भी दी गई। इस बारे में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण विभाग व PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की अध्यक्षता में लगभग 10 साल बाद यह बैठक हुई और इसमें बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर फैसले लिए गए जो राजधानी भर में मोबिलिटी, ड्रेनेज दक्षत...