नई दिल्ली, जून 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के अधिकतम तापमान में अगले चार दिनों के बीच छह डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। मानक वेधशाला सफदरजंग में 10 जून तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। पिछले दो दिनों से दिल्ली के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, अभी भी यह सामान्य से नीचे है। ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप निकली। दिन चढ़ने के साथ ही धूप और तीखी हो गई। इसके चलते दिन के समय लोगों को खासी गर्मी का अहसास हुआ। सफदरजंग में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है। आर्द्रता का स्तर 78 से 41 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को दिन भर तेज धूप ...